इंजेक्शन से कम होगा मोटापा, एक साल में 16 किलो वजन कम

खबर शेयर करें

मोटापे से जूझ रहे लोगों का वजन अब इंजेक्शन के जरिए कम किया जाएगा। चिकित्सकों का दावा है कि इस इंजेक्शन से भूख कम लगेगी और वो कम खाएंगे, जिससे अतिरिक्त कैलोरी जमा नहीं होगी।

ब्रिटिश वेबसाइट डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन में ऐसे लोगों को हर हफ्ते इंजेक्शन लगाने की तैयारी चल रही है। इंजेक्शन के जरिए सेमाग्लुटाइड दवा दी जाती है। यह दवा भूख दबाने का काम करती है।

इंजेक्शन के जरिए जब सेमाग्लुटाइड दवा को दिया जाता है तो ये उस हार्मोन की नकल करता है जो खाना खाने के बाद रिलीज होता है। इस हार्मोन को ग्लूकागोन लाइक पेप्टाइड वन कहा जाता है। ट्रायल के दौरान सामने आया कि हेल्दी डाइट और एक्सरसाइज के साथ-साथ अगर ये इंजेक्शन दिया जाता है तो 68 हफ्ते में औसतन 12 फीसदी वजन कम हो जाता है।

ब्रिटेन में ट्रायल के दौरान जिन लोगों को ये इंजेक्शन दिया गया, सालभर के अंदर उनका वजन औसतन 16 किलो वजन हुआ है।