यहां नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद कार्यवाही की मांग को लेकर पीड़ित पक्ष का CO कार्यालय में सांकेतिक धरना

खबर शेयर करें

लालकुआं
रिपोर्ट- विनोद अग्रवाल

निकटवर्ती क्षेत्र हल्दुचौड़ में नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत से आक्रोशित परिजन लालकुआं कोतवाली पहुंचे और न्याय की गुहार लगाने लगे सुनवाई नहीं होने पर सभी लोग एकत्र होकर पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय पहुंचे जहां सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया इस दौरान मृतका के भाई ने जानकारी देते हुए बताया कि उसकी बहन पूजा रावत का विवाह वर्ष 2019 में पहाड़पानी में हुआ था मगर विवाह के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग उसकी बहन को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे और शिवरात्रि के दिन उसकी मौत की खबर ससुराल के पक्ष के लोगों ने दी मगर सूचना देने में भी ससुराल पक्ष गुमराह करता रहा मृतका के भाई ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है मगर कार्यवाही नहीं होने से सभी लोग परेशान हैं उन्होंने कहा कि जब तक उनकी बहन को न्याय नहीं मिल जाता तब तक वह लालकुआं में ही डटे रहेंगे। इधर पुलिस क्षेत्राधिकारी शांतनु पाराशर ने दूरभाष पर पीड़ित पक्ष से वार्ता की और कानूनी कार्यवाही का भरोसा दिलाया है।

बाइट – अनिल रावत, मृतका का भाई।