भारतीय वायुसेना में 24 जून से शुरु होगी भर्ती , हो जाए तैयार
दिल्ली:सेना की नई भर्ती योजना को लेकर संग्राम छिड़ा हुआ है. इस बीच वायु सेना की तरफ से एक बड़ा बयान सामने आया है जिसमें ये साफ कर दिया गया है कि 24 जून से अग्नीपथ योजना के तहत भर्ती प्रक्रिया शुरु हो जाएगी।
वायु सेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने बताया कि अग्निपथ योजना में भर्ती के तहत चयन प्रक्रिया 24 जून से शुरू होगी। उन्होंने कहा कि साल 2022 के लिए आवेदकों की आयु सीमा बढ़ाने से बड़ी संख्या में युवाओं को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि भर्ती में युवाओं की उम्र सीमा 23 वर्ष की गई है देश के कई इलाकों में इस भर्ती का विरोध हो रहा है। इस योजना के तहत सिर्फ 25 फीसदी अग्निवीरों को सेना में नियमित भर्ती का फायदा होगा।फिलहाल भारतीय वॉइस सुनाने अभी कोई अधिसूचना जारी नहीं की है अधिसूचना के लिए भारतीय सेना की वेबसाइट को देखते रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें