भारत पाक रिश्तों में कड़वाहट, भारत ने पाकिस्तान से मिठाई लेने से किया इनकार
पाकिस्तान की ओर से भारत के गलती स्वीकार लेने के बावजूद इस मामले को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है।
साथ ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी भारत विरोधी बयान दे रहे हैं। ऐसे में होली के अवसर पर भारत ने शुक्रवार को पाकिस्तान से मिठाई और होली की बधाई लेने से इनकार कर दिया।
बदले में भारत की ओर से भी पाकिस्तान को मिठाई दी जाती है। वह भी नहीं दी गई।
सूत्रों के मुताबिक पहले खबर आई थी कि मिसाइल मामले को लेकर रिश्तों में आई कड़वाहट को मिठाई के आदान-प्रदान से दूर किया जाएगा, परन्तु होली से एन पहले भारत ने मिठाई स्वीकार नहीं करने का निर्णय किया।
जानकारी के मुताबिक भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर तैनात बीएसएफ के अधिकारियों को गृह विभाग से मिठाई पाकिस्तान से नहीं लेने के निर्देश मिले।
ऐसे में भारतीय अधिकारियों ने पाकिस्तानी रेंजर्स से मिठाई नहीं ली। साथ ही भारत की ओर से भी मिठाई नहीं दी गई।
दो साल कोरोना काल के बाद गत 15 अगस्त और फिर 26 जनवरी पर दोनों देशों के बीच मिठाई का आदान-प्रदान हुआ था, लम्बे अंतराल के बाद बॉर्डर पर मुंह मीठा करने की परम्परा के साथ रिश्तों में सुधार हुआ था।
अब कुछ दिन पहले गलती से सीमा पार जा गिरी मिसाइल की वजह से पड़ोसी देशों में पैदा हुई रिश्तों की कड़वाहट को होली पर दूर किया जाना था।
जो होली पर नहीं हो पाया। अब अगला मौका अगस्त में स्वतंत्रता दिवस पर आएगा।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें