बढ़ी खबर। यहां अंग्रेजी शराब की दुकान से हुई लाखों की चोरी, पढ़ें आखिर क्या है पूरा मामला।
रिपोर्टर : विशेष शर्मा
स्टेशन : बाजपुर
बाजपुर में एक युवक ने अंग्रेजी शराब की दुकान के गल्ले में रखी लाखों की नगदी व एटीएम कार्ड चोरी कर लिया। जिसके बाद युवक मौके से फरार हो गया। वही दुकान स्वामी महिला ने कोतवाली में तहरीर देकर पुलिस से कार्यवाही की मांग की है, वहीं महिला की तहरीर पर पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी है। बता दें कि बाजपुर के दोराहा रोड स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान में एक युवक ने केबिन का दरवाजा तोड़कर शराब की दुकान के गल्ले में रखी 1 लाख 30 हजार की नगदी ओर एटीएम कार्ड चोरी कर लिया। जिसके बाद युवक मौके से फरार हो गया। मामले की जानकारी लगते ही शराब की दुकान स्वामी तेजेन्द्र कौर ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उसकी शराब की दुकान के समीप स्थित कैंटीन में बीते कुछ दिन से विकास खत्री नाम का एक युवक काम करने के लिए आया था। इस दौरान महिला ने विकास खत्री पर नगदी और एटीएम कार्ड चोरी होने का आरोप लगाया है। साथ ही महिला ने पुलिस से कार्यवाही की मांग की है। वहीं महिला की तहरीर पर पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। इस दौरान सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि शराब की दुकान में नगदी व सामान चोरी होने का मामला सामने आया है जिसमें युवक की तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें