फिर बढ़ा कोरोना मरीजों का आंकड़ा, मृतकों की संख्या में भी बढ़ोतरी
देश में बीते कई दिनों से कोरोना का कहर थमा हुआ था जो की एक बार फिर से बढ़ने लगा है। बता दें कि बीते 24 घंटे में कोरोना के 7,554 नए मामले सामने आए हैं जबकि मंगलवार को कोरोना के 6,915 मामले सामने आए थे। यानी बुधवार को कोरोना के 639 ज्यादा मामले सामने आए हैं। बीते कई दिनों से कोरोना के मामलों में कमी देखी जा रही थी जिससे कोविड गाइडलाइन में कई तरह की छूट लोगों को दी गई। पाबंदियां हटाई गई और तो और दिल्ली में भी कोविड गाइडलाइन में ढील दे दी गई है।
वहीं बता दें कि कोरोना के मामलों के साथ कोरोना मरीजों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। लोगों को एक बार फिर से सतर्क रहने की जरुरत है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे में 223 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। वहीं, मंगलवार को कोरोना के कारण 180 लोगों की जान गई थी। भारत में अब तक कोरोना से 514,246 लोगों की मौत हो चुकी है
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें