रुद्रपुर विधानसभा के गांवों में लहरा रहा भगवा, हर-हर मोदी, घर-घर मोदी

खबर शेयर करें

: हर बार की तरह इस बार भी रुद्रपुर विधानसभा के गांवों में भाजपा का सीधा असर देखा जा रहा है। जहां कांग्रेस को कार्यकर्ता ढूंढे नहीं मिल रहे, वहीं घर-घर मोदी हर हर मोदी के नारे लगते हुए झंडे लहरा रहे हैं। गांव का रुझान भी इस बार मोदी के पक्ष में ही नजर आ रहा है। हालांकि पिछले चुनाव की बात करें तो पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़ का इन गांवों में असर होने के चलते उन्हें वोट मिल जाते थे, लेकिन इस बार स्थिति कुछ उलट नजर आ रही है। कांग्रेस का नामोनिशान नहीं है और भाजपा ने प्रचार में यहां बढ़त बना ली है, हालांकि ऊंट किस करवट बैठेगा यह नहीं कहा जा सकता, लेकिन मुस्लिम इलाकों तक में भाजपा का असर दिखाई दे रहा है।

यानी माना जा रहा है कि मुस्लिम वोटों का ध्रुवीकरण भी हो सकता है, हालांकि कांग्रेस भी मुस्लिम वोटों का विभाजन न हो, इसको लेकर जोर आजमाइश कर रही है लेकिन माना जा रहा है कांग्रेस को अन्य विधानसभा चुनाव की अपेक्षा इस बार पूरा वोट नहीं मिलने जा रहा। हालांकि कांग्रेस प्रत्याशी मीना शर्मा अपनी जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं। उनका कहना है घर-घर कांग्रेस है लेकिन उनके दावों के विपरीत घरों पर लगे भाजपा के झंडे साफ़ बताते हैं कि कुछ तो गड़बड़ है