डीएम ने सरकारी स्कूल में ऐसे किया निरीक्षण “मास्साब के छूटे पसीने”
सरकारी स्कूलों में पढ़ाई का स्तर व अन्य व्यवस्था का निरीक्षण करने के लिए जिलाधिकारी बिना किसी पूर्व सूचना के पहुंचे और चुपचाप क्लास में जाकर बैठ गए।
यह वाकया बिहार के एक सरकारी स्कूल में हुआ। जिला कटिहार के कलेक्टर (डीएम) उदयन मिश्रा बीते रोज एक सरकारी स्कूल में जाकर चुपचाप क्लास में जाकर पीछे की बेंच पर बैठ गए। उस वक्त शिक्षक ब्लैक बोर्ड में कुछ लिख रहे थे। लिखने के बाद जब शिक्षक पीछे मुड़े तो आखिर बैंच पर बैठे अनजान व्यक्ति को देखकर चौंके। शिक्षक ने उनसे पूछा है कि वे कौन हैं? जवाब सुनकर उनके होश उड़ गए। जब डीएम ने अपना परिचय दिया तो शिक्षक महोदय को पसीना छूट गया। इसके बाद डीएम ने बच्चों से बात की। उन्हें अच्छी पढ़ाई के गुर बताए। कुछ बच्चे बगैर यूनिफॉर्म में दिखे तो उन्होंने उनके बारे में भी पूछा।
कुरसेला के दक्षिणी मुरादपुर हाई स्कूल की इस घटना के बाद जिलाधिकारी की सराहना हो रही है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें