जीजा-साली में शुरु हुआ अफेयर, फिर हुए लापता
मध्य प्रदेश के खंडवा में प्रॉपर्टी हथियाने एक युवती ने अपनी ही बहन का घर तबाह कर दिया. अपने शातिर प्लान के लिए उसने जीजा को ही अपने प्रेम जाल में फंसाया. फिर 10 एकड़ की जमीन अपने नाम करवा ली. प्रॉपर्टी की कीमत करीब 40 लाख रुपये बताई जा रही है. इसके बाद मौके देखकर वो अपने जीजा के साथ फरार हो गई. पत्नी को जब इस पूरे मामले का पता चला तो उसके होश उड़ गए. उसने खंडवा एसपी से मदद की गुहार लगाई और अपना हक दिलाने की मांग की है. एसपी ने निर्देश दिया तो पुलिस ने जीजा-साली को हरदा से बरामद कर लिया. पूरा मामला खंडवा के खालवा इलाके का बताया जा रहा है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, खालवा के जायसवाल इलाके की रहने वाली महिला ने अपने पति के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है. पत्नी ने पति के खिलाफ धोखाधड़ी और दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है. महिला का कहना है कि उसका पति पेशे से किसान है. दोनों की शादी को 10 साल से ज्यादा का समय हो गया है. दोनों के दो बच्चे भी हैं. महिला ने कहा कि उसके पति और बहन के बीच प्रेम प्रसंग था.
जीजा-साली में शुरु हुआ अफेयर, फिर हुए लापता
महिला का कहना है कि उसकी छोटी बहन का अक्सर उसके घर आना जाना लगा रहता था. जनवरी में उसका पति और बहन अचानक लापता हो गए. बाद में उसे पता चला कि जीजा साली में काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसके बाद महिला ने खालवा थाने में दोनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. महिला का कहना है कि उसे रिश्तेदारों से पता चला कि पति ने करीब 10 एकड़ जमीन छोटी बहन के नाम कर दिया है. जमीन की कीमत करीब 40 लाख रुपये है.
महिला का कहना है कि उसकी छोटी बहन का अक्सर उसके घर आना जाना लगा रहता था. जनवरी में उसका पति और बहन अचानक लापता हो गए. बाद में उसे पता चला कि जीजा साली में काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसके बाद महिला ने खालवा थाने में दोनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. महिला का कहना है कि उसे रिश्तेदारों से पता चला कि पति ने करीब 10 एकड़ जमीन छोटी बहन के नाम कर दिया है. जमीन की कीमत करीब 40 लाख रुपये है.
रजिस्ट्री में भी पति ने साधना को अपनी पत्नी बताया है. इस बात से नाराज होकर खालवा थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी. बताया जा रहा है कि पुलिस ने शिकायत तो ले ली है, लेकिन FIR दर्ज नहीं कराया है. इसके बाद महिला ने एसपी से मामले की शिकायत की है. एसपी के निर्देश पर पुलिस ने धोखाधड़ी और दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज किया है. साली के मोबाइल नंबर को पुलिस ने ट्रेस किया. फिर दोनों को हरदा से पकड़ लिया गया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें