मुखबिरी के शक में युवक पर हमला, मोबाइल तोड़ा, हजारों की लूट
मुखबिरी के शक पर रम्पुरा निवासी युवक पर हमला कर दिया गया। इस दौरान उसका मोबाइल तोड़ दिया गया, साथ ही 10 हजार की नकदी भी लूट ली गई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मां-बेट समेत चार महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
रम्पुरा निवासी सोनू पुत्र प्रेम शंकर ने बताया कि सोमवार रात को वह अपने ढाबे से घर को आ रहा था। इसी बीच उसके घर के पास पहुंचते ही मोहल्ले के ही भागवती देवी पत्नी पप्पू, सुंदर रानी पत्नी ओमप्रकाश, भागवती देवी का पुत्र रितिक और पुत्री विनिता ने उसका रास्ता रोक लिया। आरोप है कि इस दौरान चारों ने उसे पुलिस का मुखबिर बताते हुए गालीगलौज की।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें