सितारगंज में भाजपा अनुसूचित मोर्चा कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा को अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करने की मांग की।
रिपोर्टर नवीन भट्ट निराला सितारगंज
सितारगंज में भाजपा अनुसूचित मोर्चा कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा को अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करने की मांग की।
सितारगंज में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी तुसार सैनी के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा को अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करने के संबंध में एक ज्ञापन भेजा है।वही ज्ञापन में लिखा है कि कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की हत्या साजिश रचने वाले चार मुख्य आरोपी हैं।साथी ज्ञापन में लिखा है कि उक्त घटना बड़ी निंदनीय है। ।साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन के माध्यम से आरोपियों के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही सितारगंज विधानसभा के शक्ति फार्म मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी उपजिलाधिकारी तुषार सैनी के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन भेजकर कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा को जेड प्लस सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है शक्ति फार्म भाजपा मंडल अध्यक्ष कार्तिक राय ने कहा कि यह अत्यंत संवेदनशील व गंभीर मामला है जो व्यक्ति बिना भेदभाव के पक्ष विपक्ष दोनों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान करता है ऐसे व्यक्ति के साथ ऐसी घटना होना विश्वास से परे है भविष्य में ऐसे षड्यंत्र की कोई कल्पना ना करें उसके लिए शक्ति फार्म मंडल के समस्त कार्यकर्ताओं ने उप जिलाधिकारी सितारगंज के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन दिया है इसमें तत्काल कार्रवाई करते हुए कैबिनेट मंत्री सौरभ भावना को अतिरिक्त सुरक्षा दी जाए ज्ञापन देने वालों में अविनाश बाल्मीकि दल श्रंगार राजेश कुमार चंदन कुमार सूरज कुमार राजू आजाद रमेश नंदलाल तापस विश्वास शक्ति फार्म भाजपा मंडल की और से मंडल अध्यक्ष कार्तिक राय महामंत्री मयंक अग्रवाल देवू मंडल मीनाक्षी संजय बाछाड शक्ति फार्म नगर पालिका चेयरमैन सुनील विश्वास तारक मंडल विष्णु प्रमाणिक मीनाक्षी विश्वास राघव सिंह मोहित बिष्ट मनोज सरकार रविंद्र खान सहित सैकड़ों भाजपाई मौजूद रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें