रुद्रप्रयाग में बस का शीशा तोड़ अंदर घुसा पत्थर, दो यात्री गंभीर रूप से घायल
बारिश का कहर राज्य के पर्वतीय इलाकों में दिखने लगा है। रुद्रप्रयाग में भारी बारिश के चलते बस पर बोल्डर गिरा है। इसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
दो लोग घायल
बताया जा रहा है कि काकड़ागाड़ से कुछ दूरी पर कुंड की ओर से गुजर रही एक बस पर पहाड़ी से पत्थर आ गिरे। इस हादसे में ड्राइवर साइड में बैठे दो लोग पत्थर की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद 108 की मदद से घायलों को अस्पताल भेजा गया है। ये बस सोनप्रयाग जा रही थी। बताया जा रहा है कि बस चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को रिवर्स गियर में लेकर कई यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया।
एक और बस आई चपेट में
वहीं सीतापुर पार्किंग एक्जिट के नजदीक एक बस पहाड़ी से गिर रहे बोल्डर की चपेट में आ गई। गनीमत रही कि बस में कोई सवार नहीं था हालांकि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। बस ड्राइवर टिहरी निवासी सुभाष ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया साथ ही रास्ता क्लीयर कराया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें