बिजली दरों की वृद्धि के विरोध में आप कार्यकर्ताओं ने एसडीम को सौंपा ज्ञापन
स्लग : आप कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
रिपोर्टर : विशेष शर्मा
स्टेशन : बाजपुर
एंकर : बाजपुर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी की नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष सुनीता टम्टा के नेतृत्व में बिजली दरों की वृद्धि के विरोध में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उन्होंने बिजली दरों को कम करने की सरकार से मांग की। बता दें कि बाजपुर के एसडीएम कार्यालय में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता प्रदेश उपाध्यक्ष सुनीता टम्टा के नेतृत्व में एकत्र हुए। जहां आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में लगातार बिजली की दरों में हो रही वृद्धि के विरोध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को संबोधित ज्ञापन एसडीएम राकेश तिवारी को सौंपा। इस दौरान आम आदमी पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष सुनीता टम्टा ने कहा कि लगातार बिजली की दरों में हो रही वृद्धि से मध्यम वर्ग के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग मुख्यमंत्री के पास है, ऐसे में मुख्यमंत्री जनता को दिल्ली की तर्ज पर निशुल्क बिजली ना देकर जनता को महंगी बिजली खरीदने पर मजबूर कर रहे हैं।
बाइक : सुनीता टम्टा …………. प्रदेश उपाध्यक्ष आम आदमी पार्टी
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें