बाजपुर चीनी मिल की सह इकाईआसवनी को लीज पर देने को लेकर सरकार द्वारा निकाली गई विज्ञप्ति के विरोध में पालिकाध्यक्ष के नेतृत्व में लोगों ने चीनी मिल के बाहर किया धरना प्रदर्शन

खबर शेयर करें

स्लग-बाजपुर चीनी मिल की सह इकाईआसवनी को लीज पर देने को लेकर सरकार द्वारा निकाली गई विज्ञप्ति के विरोध में पालिकाध्यक्ष के नेतृत्व में लोगों ने चीनी मिल के बाहर किया धरना प्रदर्शन

reporter Vishesh Sharma bajpur

एंकर-बाजपुर की आसवनी को लीज पर देने को लेकर सरकार द्वारा निकाली गई विज्ञप्ति के विरोध में लोगों ने चीनी मिल के बाहर किया धरना प्रदर्शन बाजपुर चीनी मिल की सह इकाई आसवनी को लीज पर देने की सरकार द्वारा निकाली गई विज्ञप्ति के विरोध में लोगों ने चीनी मिल के बाहर धरना प्रदर्शन किया इस दौरान प्रदर्शनकारी लोगों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और जल्द ही सरकार द्वारा विज्ञप्ति को निरस्त करने की मांग की बता दें कि बाजपुर नगर पालिका अध्यक्ष गुरजीत सिंह ने प्रदेश सरकार द्वारा बीते दिनों बाजपुर चीनी मिल की सह इकाई आसवनी को लीज पर देने को लेकर निकाली गई विज्ञप्ति के विरोध में सोमवार को धरना प्रदर्शन करने का एलान किया था इसी के चलते नगर पालिका अध्यक्ष गुरजीत सिंह सैकड़ों लोगों के साथ एकत्र हुए जहां नगर पालिका अध्यक्ष गुरजीत सिंह ने लीज पर निकाली गई विज्ञप्ति के विरोध में धरना प्रदर्शन किया इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सरकार से विज्ञप्ति को वापस लिए जाने की मांग की इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष गुरजीत सिंह ने कहा कि यदि सरकार द्वारा मांग को अनसुना किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी इस अवसर पर मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जी एम चीनिमिल बाजपुर हरवीर सिंह को सौंपा गया ।इस संबंध में हरवीर सिंह ने कहा कि अभी विज्ञप्ति निकली है,कुछ निर्णय नही हुआ है , निर्णय मिल हित में ही लिया जाएगा ।किसान नेता के के शर्मा जी ने भी संबोधित किया । बाज़पुर से विशेष शर्मा की रिपोर्ट

वाइट,,गुरजीत सिंह-नगर पालिका अध्यक्ष वाइट,, चीनिमिल बाजपुर जी एम हरवीर सिंह