सपा उम्मीदवार के अस्पताल सहित कई जगहों पर छापेमारी, भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, जानिये कहां?
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए होने वाले चौथे चरण के मतदान के ठीक पहले पीलीभीत पुलिस ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के अस्पताल सहित कई जगहों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है। जिस गोदान अस्पताल में छापेमारी की गई है वह सपा उम्मीदवार डा. शैलेंद्र गंगवार का है। बताया जाता है कि यह शराब सपा उम्मीदवार की ओर से मतदाताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं में बांटने के लिए लाई गई थी।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि पीलीभीत शहर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार डा. शैलेंद्र गंगवार की ओर से शराब बांटी जा रही है। उनके गोदान अस्पताल सहित कई जगहों पर भारी मात्रा में विदेशी शराब रखी हुई है। यह शराब मतदाताओं को प्रभावित करने के उद्देश्य से स्टॉक की गई है जिसे मतदान से एक दिन पहले रात में बांटा जाएगा। सूचना मिलते ही निर्वाचन आयोग की टीम भारी पुलिस फोर्स के साथ गोदान अस्पताल सहित कई अन्य जगहों पर छापेमारी की और शराब को जब्त कर लिया। शराब बरामद होने के बाद सपा उम्मीदवार की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। निर्वाचन आयोग पूरी सख्ती से कार्रवाई कर रहा है। फिलहाल पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। शराब बरामद होने के बाद अन्य जगहों पर भी छापेमारी तेज कर दी गई है। इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। वहीं, सोशल मीडिया पर यह मामला छाया हुआ है। समाजवादी पार्टी की काफी फजीहत हो रही है
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें