हरिद्वार में बदमाशों का पुलिस पर हमला, सिपाही घायल, दरोगा पर फेंके पत्थर

खबर शेयर करें


हरिद्वार में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में बदमाश अपने साथियों को पुलिस की हिरासत से छुड़ा कर ले भागे हैं। इसके बाद अब पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ सघन अभियान शुरु कर दिया है। इस मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी घायल हुआ है।


बताया जा रहा है कि रानीपुर इलाके में गश्त पर निकले पुलिस के दो जवानों को एक कार के पास दो संदिग्ध दिखे। पुलिस वालों ने पूछताछ के बाद दोनों को पकड़ लिया और थाने ले जाने की तैयारी में लग गए। इसी बीच बदमाशों के अन्य साथी आ गए और पुलिस वालों पर हमला कर दिया।


हमला अचानक, बदमाश पड़े भारी
अचानक हुए हमले में पुलिसकर्मी संभल नहीं पाए और इसी बीच बदमाशों को मौका मिल गया और वो अपने साथियों के साथ मौके से फरार होने में कामयाब हो गए।


उधर पुलिसकर्मियों पर हुए हमले के बाद विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस के आला अधिकारियों ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। इसके बाद बदमाशों की धरपकड़ के लिए सघन अभियान चलाया गया।


खबरें हैं कि कुछ देर बाद यही बदमाश एक अन्य इलाके में दिखे। वहां भी एक दरोगा ने चेकिंग के दौरान उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन बदमाश दरोगा को पत्थर मारते हुए भाग निकले।