घरेलू विवाद के चलते बुजुर्ग पति ने पत्नी की बल्ले से सर फोड़ कर दी हत्या, पुलिस ने लिया हिरासत में
देहरादून। थाना डालनवाला क्षेत्र में घरेलू विवाद के चलते एक बुजुर्ग ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही आरोपी बुजुर्ग पति को मौके से गिरफ्तार कर लिया।जानकारी के मुताबिक, घटना डालनवाला क्षेत्र के बलबीर रोड की है। जहां 70 वर्षीय राम सिंह की शादी 53 वर्षीय उषा से साल 2019 में हुई थी। बुजुर्ग की यह तीसरी शादी थी। इससे पहले दो शादियां कर चुका है जिसमें से एक पत्नी छोड़ कर चली गई और दूसरी महिला की मौत हो गई थी। मृतक महिला का एक बेटा भी है. जो वर्तमान में चेन स्नेचिंग के आरोप में जेल में बंद है। सोमवार की रात की पति और पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसी बीच बुजुर्ग ने पत्नी ऊषा के सिर पर बल्ले से वार कर दिया। जिससे उसके सिर से खून निकलना शुरू हो गया। उसके बाद बुजुर्ग आनन-फानन में उसे एंबुलेंस के जरिय नजदीकी अस्पताल भी लेकर गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, पुलिस ने आरोपी बुजुर्ग को गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी सिटी देहरादून सरिता डोभाल ने बताया कि महिला की हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस की फील्ड यूनिट को मौके पर भेजा गया। बुजुर्ग पति को मौके से हिरासत में लिया गया है। साथ ही मुकदमे की कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा पुलिस की ओर से घटना के संबंध में अग्रिम कार्रवाई भी जारी है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें