बड़ी खबर- पेपर लीक मामले में आयोग के कर्मचारी विजिलेंस के दायरे में आ सकते हैं
राज्य में पेपर घोटाले में रोज नई बात सामने आ रही है। अब उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अधिकारी भी विजिलेंस के दायरे में आ सकते हैं। पुलिस जांच में लंबे समय से आयोग में चल रही गड़बड़ियों के बीच पुलिस ने आयोग के दो पूर्व अधिकारियों सहित 6 लोगो की पुलिस ने विजिलेंस जांच की सिफारिश शासन से की है हालांकि इसमें अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री को लेना होगा।
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में स्नातक स्तर की भर्ती परीक्षा के पेपर लीक होने के बाद जहां एक और 35 गिरफ्तारियां हो गई हैं तो वही विजिलेंस की प्रारंभिक जांच में आयोग के कर्मचारियों पर आय से अधिक संपत्ति का संदेश भी सामने खड़ा हुआ है।
यही नहीं बुधवार को पुलिस मुख्यालय ने आयोग की दो अधिकारियों तीन कर्मचारियों और एक कंपनी मालिक के खिलाफ विजिलेंस जांच की सिफारिश की है अब यह प्रकरण मुख्य सचिव एसएस संधू की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली सतर्कता समिति की बैठक में रखा जाएगा जिसकी अंतिम मंजूरी के बाद मुख्यमंत्री के पास भेजा जाएगा।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें