बाजपुर में उत्तराखंड राज्य के 23वे स्थापना दिवस के मौके पर तहसील प्रांगण में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
स्लग : स्थापना दिवस
रिपोर्टर : विशेष शर्मा
स्टेशन : बाजपुर
एंकर : बाजपुर में उत्तराखंड राज्य के 23वे स्थापना दिवस के मौके पर तहसील प्रांगण में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी और राज्य आंदोलनकारी नरेंद्र खत्री संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई और प्रदेश को आगे बढ़ाने में सभी से सहयोग की अपील की गई। बता दें कि पूरे प्रदेश भर में उत्तराखंड राज्य का 23वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इसी के चलते बाजपुर के तहसील कार्यालय में राज्य स्थापना दिवस के मौके पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बाजपुर एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी और राज्य आंदोलनकारी नरेंद्र खत्री ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में राज्य आंदोलनकारी नरेंद्र खत्री को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान राज्य आंदोलनकारी नरेंद्र खत्री ने कहा कि उत्तराखंड राज्य को बनाने के लिए जो सपने देखे गए थे वह अभी भी पूरे नहीं हुए हैं लेकिन उत्तराखंड की सरकार लगातार विकास कार्यों को कर रही है जिससे उत्तराखंड प्रदेश निरंतर विकास की ओर अग्रसर हो रहा है। वहीं इस दौरान बाजपुर एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी ने समस्त प्रदेशवासियों को राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी।
बाइट : राकेश चंद तिवारी ………… एसडीएम बाजपुर
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें