एक्शन में दिखें तराई पश्चिमी के प्रभागीय वनाधिकारी कुंदन कुमार , तीन अवैध आरा मशीनों को किया सील
रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी के प्रभागीय वनाधिकारी कुंदन कुमार चार्ज लेते ही एक्शन में नजर आए। डीएफओ कुंदन कुमार ने एशिया की नंबर वन लकड़ी मंडी कहे जाने वाले जसपुर क्षेत्र में 3 आरा मशीनों पर छापेमारी की हूं। छापेमारी के बाद तीन आरा मशीन को सील भी कर दिया गया, जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया।उधम सिंह नगर के जसपुर क्षेत्र को लकड़ी मंडी के नाम से जाना जाता है। यहां रामनगर डीएफओ कुंदन कुमार ने क्षेत्रवासियों से मिली सूचना के आधार पर छापेमारी की।इस दौरान डीएफओ ने अवैध रूप से संचालित तीन आरा मशीनों को सील कर दिया है। डीएफओ के मुताबिक तीनों आरा मशीन संचालक वन विभाग की आंखों में धूल झोंक कर लंबे समय से बिना परमिशन के आरा मशीन संचालित कर रहे थे।छापेमारी के दौरान आरा मशीनों पर लगी मोटर, आरा (ब्लेड) समेत अन्य मशीनों को जब्त किया गया है। डीएफओ ने बताया कि पिछले काफी लंबे समय से मुखबिरों द्वारा अवैध आरा मशीन चलने की सूचना मिल रही थी।जिस पर आज तराई पश्चिम वन विभाग की टीम ने तीन आरा मशीनों पर छापेमारी की गई है। इन तीनो जगह अवैध रूप से आरा मशीने चल रही थी, उन्होंने बताया कि दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें