फेसबुक पर दोस्ती कर युवती को बुलाया होटल में , नशा पिलाकर किया दुष्कर्म

खबर शेयर करें

यहां फेसबुक पर दोस्ती एक युवती को भारी पड़ गई ,फेसबुक पर बने एक दोस्त ने एक युवती से दुष्कर्म कर उसकी अश्लील वीडियो बना ली। मुंह खोलने पर वह वीडियो वायरल करने की धमकी भी दे रहा है। युवक की हरकत से परेशान युवती न्याय के लिए पुलिस की शरण में पहुंची है। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है।

काठगोदाम में रहने वाली एक युवती ने पुलिस में शिकायत की है कि फेसबुक के माध्यम से उसकी दोस्ती ग्राम धौरा टांडा बहेड़ी निवासी रजाक सिद्दीकी पुत्र सनाउर्रहमान से हो गई। इसके बाद दोनों में बातचीत होने लगी और शादी का प्रस्ताव रखा। नवम्बर 2019 में रजाक ने उसे मंगल पड़ाव स्थित होटल के कमरे में मिलने बुलाया और खाने में नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।


इतना ही नहीं मोबाइल फोन पर उसकी अश्लील वीडियो भी बना ली। जब उसे होश आया तो उसने आरोपी से शादी के संबंध में बातचीत की तो वह मुकर गया। आरोप है कि उसने मुंह खोलने पर उसे वीडियो वायरल करने की धमकी दी। आरोप है कि इसके बाद वह लगातार उसका शारीरिक शोषण कर रहा है। साथ ही वह उसे बदनाम करने और जान से मारने की धमकी दे रहा है। वह खुद को सीबीआई का बड़ा अधिकारी भी बता रहा है। पुलिस ने शिकायत के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है।