पैसे नही थे तो एटीएम को ही तोड़ने लगा शख्स, पुलिस ने किया गिरफ्तार,यहां का है मामला

खबर शेयर करें

पिथौरागढ़ से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। एक शख्स के पास जब पैसे खत्म हो गए तो वह एटीएम को ही तोड़कर पैसे निकालने लगा। पुलिस ने एटीएम तोड़कर रूपये चोरी करने का प्रयास करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।


ल मामला कोतवाली पिथौरागढ़ क्षेत्र का है। गत मंगलवार को 112 सेवा के माध्यम से कोतवाली में सूचना मिली कि एक आदमी किंग होटल, रई क्षेत्र में स्थित एटीएम में तोड़ फोड़ कर रहा है।सूचना पर उप निरीक्षक मेघा शर्मा फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंची, जहां किंग होटल रई स्थित एटीएम के अन्दर एक व्यक्ति खड़ा था और एटीएम में तोड़ फोड़ कर पैसे निकालने का प्रयास कर रहा था। मौके पर ईट के टुकडे़ पड़े थे और उसके हाथ में लोहे का एक बड़ा चाकू था। पुलिस ने उसे दबोच लिया।पूछताछ में उसने अपना नाम योगेश जोशी पुत्र मथुरादत्त जोशी निवासी खूनी जाजरदेवल पिथौरागढ़ बताया। पुलिस के अनुसार करीब 41 वर्षीय उस व्यक्ति ने बताया कि उसके पास पैसे नहीं हैं, इसलिए एटीएम तोड़कर पैसे निकालने आया हूं। हालांकि एटीएम को बुरी तरह क्षतिग्रस्त करने के बाद भी वह पैसे नहीं निकाल पाया। योगेश जोशी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 380, 511, 427 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।