कंधे पर छोटा सा दिल बनवाना चाहती थी लड़की, टैटू वाले ने कर दिया कांड!
आज के जमाने में कई टैटू प्रेमी (Tattoo Lover) तेजी से सामने आने लगे लगे हैं. पहले के जमाने में टैटू यानी गोदना ग्रामीण पिछड़े इलाकों में देखने को मिलता था. लेकिन अब यंग जेनेरेशन इसे फैशन के तौर पर बनवाने लगी है. युवाओं के लिए गोदना अब एक सिंबल हो चुका है, जिसके जरिये वो मीनिंगफुल चीजें अपनी बॉडी में बनवाते हैं. हालांकि, टैटू ब्लंडर (Tattoo Blunder) की खबरें भी कम नहीं आती हैं. कई मशहूर टैटू आर्टिस्ट्स से भी कई बार ऐसी गलतियां हो जाती हैं, जो लोगों को हैरान कर देती है.
आज के जमाने में कई टैटू प्रेमी (Tattoo Lover) तेजी से सामने आने लगे लगे हैं. पहले के जमाने में टैटू यानी गोदना ग्रामीण पिछड़े इलाकों में देखने को मिलता था. लेकिन अब यंग जेनेरेशन इसे फैशन के तौर पर बनवाने लगी है. युवाओं के लिए गोदना अब एक सिंबल हो चुका है, जिसके जरिये वो मीनिंगफुल चीजें अपनी बॉडी में बनवाते हैं. हालांकि, टैटू ब्लंडर (Tattoo Blunder) की खबरें भी कम नहीं आती हैं. कई मशहूर टैटू आर्टिस्ट्स से भी कई बार ऐसी गलतियां हो जाती हैं, जो लोगों को हैरान कर देती है.
सोशल मीडिया साइट टिकटोक पर टायना मॉनिक नाम की एक महिला ने अपने साथ हुए ऐसे ही एक टैटू ब्लंडर की स्टोरी शेयर की. टायना अपने कंधे पर दिल शेप का एक टैटू चाहती थी. ये काफी सिंपल था लेकिन टैटू टायना के दिल के काफी करीब था. उसने टैटू आर्टिस्ट से साफ़ कहा था कि उसे बेहद सिंपल छोटा सा दिल शेप का टैटू चाहिए. लेकिन शायद टैटू आर्टिस्ट को अपनी कला दिखाने का काफी मन था. कलाकारी में उसने टायना का मजाक बनवा दिया.
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें