पति गया जेल पत्नी ने बनाए जीजा से संबंध जेल से वापस आया तो कर दिया बड़ा कांड पढ़ें पूरी खबर
यूपी के गाजियाबाद में अवैध-संबंध के चलते हत्या का एक मामला सामने आया है. यहां एक शख्स जिसका नाम रुखसाद है. पुलिस ने उसे किसी अपराधिक मामले में गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दी. जेल जाने के बाद उसकी पत्नी और उसके साढ़ू के बीच साथ अवैध-संबंध हो गए. दोनों उसके जेल में होने का फायदा उठाकर सबंध बनाने लगे. जेल से कुछ दिन बाद रुखसाद जब वापस आया तो उसने इसकी भनक किसी से लगी. जिसके बाद रुखसाद ने अपने साढ़ू की हत्या कर दी.
रुखसाद के रुसाढ़ू जिसकी उम्र 23 साल है. वह गाजियाबाद के मुरादनगर की शीतल पुरी कॉलोनी में रहता था. 30 जुलाई को वह अचानक घर से गायब हो गया. परिवार के लोगों ने उसकी पहले गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसके बाद कासिम के परिवार वाले दूसरे दिन फिर से पुलिस स्थाटेशन पहुंचे. उन्होंने कासिम के साढ़ू और उसके अन्य साथी पर हत्या का शक जताया. जिसके बाद से पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश में जुट गई. जांच में मालूम पड़ा कि कासिम की हत्या उसके साडू ने एक वकील के साथ मिलकर की है.
परिवार वाले के इस शिकायत के बाद पुलिस दोनों को गिरफ्तार करती कि दोनों ने खुद से पुलिस के सामने आकर अपने को मुरादनगर थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेने के बाद उनके निशानदेही पर कासिम का शव सलेमाबाद के जंगलों से बरामद किया.
पुलिस के पूछताछ में मालूम पड़ा कि मृतक कासिम का साढू रुखसाद कुछ दिन पहले जेल में था. इस दौरान कासिफ और उसकी पत्नी के बीच अवैध संबंध हो गए थे. साथ ही कासिम ने उसकी सात महीने की बेटी की भी हत्या कर दी थी. बेटी की हत्या और पत्नी से सबंध बनाने के रंजिश में रुखसाद जेल से वापस आते ही अपने साथी वकील के साथ मिलकर कासिम की हत्या करके जंगल में फेंक दिया. सौजन्य से सोशल मीडिया
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें