बहेड़ीः रामलीला मेले में बुर्का पहनकर घूम रहा था संदिग्ध युवक, लोगों ने पकड़ा उसके बाद पढ़ें पूरी खबर
बहेड़ी में आयोजित श्री रामलीला मेला में बुधवार को एक सिरफिरा युवक काला बुर्का पहनकर आ गया. उसको संदिग्ध समझकर लोगों ने पकड़ लिया. इसके बाद बुर्का उतारकर पिटाई की. पुलिस ने आरोपी को भीड़ से छुड़ाकर धर्मशाला में बंद किया. इसके बाद थाने ले गई, लेकिन वह मानसिक विक्षिप्त वाली हरकतें का रहा था.
बोला, अल्लाह की मर्जी से आया हूं
नगर पालिका बहेड़ी में आयोजित श्री रामलीला में बुधवार शाम दशहरा की तैयारियां चल रहीं थीं. इसी दौरान एक संदिग्ध युवक काला बुर्का पहनकर रेकी करने के अंदाज में घूम रहा था. उसको कुछ युवकों ने पकड़ लिया. उसका बुर्का उतारा, तो वह महिला के बजाय युवक निकला. इसके बाद भीड़ के कुछ युवकों ने मारपीट शुरू कर दी. पुलिस को जानकारी मिली. वह तुरंत मौके पर पहुंचे. पुलिसकर्मियों ने रामलीला में स्थित धर्मशाला में आरोपी को बंद कर दिया. इसके बाद थाने ले जाने लगे. मगर, वह ई रिक्शा पर नहीं बैठा. बोला, पैदल ही जाऊंगा. इसके बाद डायल 112 की बाइक पर भी नहीं बैठा. वह पुलिस कर्मियों से भी भीड़ रहा था. पुलिसकर्मियों ने पूछताछ की. उसने नाम-पता नहीं बताया. बोला. तो बोला, अल्लाह की मर्जी से आया हूं, और अल्लाह चाहेगा, तो उसे सजा मिलेगी. मेरे रब की मर्जी नहीं होगी, तो दुनिया में किसी की हिम्मत नहीं कि मुझे सजा दे. उसके चेहरे पर पुलिस का खौफ नहीं था. हालांकि, कुछ पुलिसकर्मियों का कहना है कि वह मानसिक रूप से कमजोर है. उसे थाना ले जाने के लिए ई रिक्शा पर बैठाने की कोशिश की, तो बोला पैदल ही जाऊंगा. रामलीला मेले में सिरफिरे युवक के पकड़ने के बाद अफरा- तफरी मच गई. इसके बाद पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत किया.
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें