लाखों की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार-
काशीपुर। पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को लाखों रूपये की कीमत के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी एनडीपीएस समेत कई मामलों में पूर्व में भी जेल जा चुका है। पुलिस ने आरोपी का संबंधित धाराओं में चालान कर न्यायालय में पेश किया है।
चैकिंग अभियान के तहत थाना आईटीआई पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान खड़कपुरा देवीपुरा निवासी सचिन पाल पुत्र चन्द्रपाल को संदिग्ध अवस्था में घूमते गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जामातलाशी में आरोपी के कब्जे से 52. 20 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है।आईटीआई थानाध्यक्ष विद्यादत्त जोशी ने बताया कि आरोपी पूर्व में भी स्मैक के मामले में जेल जा चुका है जो लगभग डेढ़ माह पहले जेल से जमानत पर आया है। पुलिस पूछताछ में सचिन पाल ने बताया कि पूछताछ में बताया कि वह यह स्मैक अपने अन्य साथी के साथ बरेली से कम दामों में लाकर यहां अच्छे दामों मे बेचता है। बरामद स्मैक की कीमत अंतर्राज्यीय बाजार में करीब तीन लाख रूपये आंकी जा रही है। पुलिस ने आरोपी का 8/22 एनडीपीएस एक्ट में चालान कर न्यायालय में पेश किया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें