लालकुआं गौला खनन संघर्ष समिति के बैनर तले आज सैकड़ों वाहन स्वामियों ने गोला से ओवरलोडिंग निकासी बंद करने को लेकर धरना प्रदर्शन किया
स्लग, धरना प्रदर्शन
रिपोर्टर, गौरव गुप्ता
स्थान,लालकुआं
एंकर,लालकुआं गौला खनन संघर्ष समिति के बैनर तले आज सैकड़ों वाहन स्वामियों ने ओवरलोडिंग निकासी बंंद करने कि मांग को लेकर मोटाहल्दू स्थित देवभूमि स्टोन क्रेशर के मुख्य गेट के बाहर धरना प्रदर्शन किया इस दौरान उन्होंने जमकर नारेबाजी की इधर धरने कि खबर लगते हुए मौके पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिनय चौधरी ने आन्दोलनकारियों कि समास्याओं को सूना और उन्हें कारवाई का आश्वासन दिया जिसके बाद आन्दोलनकारियों ने पुलिस क्षेत्राधिकारी को ज्ञापन सौपते हुए अपना धरना समाप्त किया।
बताते चलें कि पिछले दो महीनों से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आन्दोलित गौला खनन संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने आज मोटाहल्दू स्थित देवभूमि स्टोन क्रेशर के मुख्य गेट पर धरना प्रदर्शन किया इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सरकार और वन विकास निगम पर आरोप लगाया है कि सरकार का गौला के खनन गेटों से 108 क्विंटल से अधिक खनिज निकासी करने वाला आदेश सीधे सीधे स्टोन स्वामियों को फायदा पहुंचाने के लिए है उन्होंने कहा कि पहले गौला नदी से 108 क्विंटल निकासी कि जाती थी तथा 108 कि्वंटल से अधिक निकासी करने वाले वाहनों कि दुसरे दिन निकासी बंद कर दी जाती थी लेकिन सरकार ने पुराने आदेश को खारिज कर दिया और नया आदेश कर दिया जो पुरी तरह से गलत है उन्होंने आरोप लगाया कि क्रेशर स्वामियों के इशारे पर मनमाफिक खनिज निकालने की व्यवस्था की गई है जो उचित नहीं है उन्होंने कहा कि सरकार स्टोन क्रेशर स्वामियों से मिलकर वाहन स्वामियों का उत्पीडन कर रही है उन्होंने शासन प्रशासन से मांग की है स्टोन क्रेशरों कि ओवरलोडिंग निवासी पुरी तरह बंद कि जाये अगर जल्द ही इस और कारवाई नहीं कि गई तो आन्दोलकारी स्टोन क्रेशर से निकालने वाले ओवरलोड वाहनों को रोकेंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
इधर पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिनय चौधरी ने कहा कि गौला खनन संघर्ष समिति द्वारा देवभूमि स्टोन क्रेशर के गेट के बाहर धरना प्रदर्शन किया जा रहा था जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे हैं उन्होंने आन्दोलनकारियों कि बातों को सुना है उन्होंने कहा कि इस दौरान उन्हें आन्दोलनकारीओं से एक ज्ञापन मिला है जिसपर कारवाई का आश्वासन दिया गया है उन्होंने कहा कि जल्द ही स्टोन स्वामियों के साथ एक बैठक कि जायेगी और अपने उच्च अधिकारियों को भी इसे अवगत कराया जाएगा जैसे आदेश उनके उन्हें मिलेगा उसके अनुसार ही कारवाई कि जायेगी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें