पुलिस ने किस प्रकार डेढ़ लाख रुपए कीमत का आई फ़ोन किया बरामद, पढ़कर आप भी रह जाएंगे आश्चर्यचकित i
अक्सर हमारी कोई कीमती चीज कभी गुम हो जाए तो मन में हताशा होना स्वभाविक है और यदि कोई उस खोई हुई चीज को वापस ढूंढकर ला दे तो दिल से Thank you तो बनता ही है और ऐसा ही एक कारनामा कर दिखाया नैनीताल जनपद की कोतवाली मल्लीताल पुलिस ने। दरअसल विगत दिनांक 18 फरवरी 2022 को आंचल मिश्रा, उन्नाव उत्तर – प्रदेश द्वारा कोतवाली मल्लीताल में आकर बताया गया कि वह अपने दोस्तों के साथ में नैनीताल घूमने को आई थी और उसी दिन शाम को पंत पार्क मल्लीताल में कपड़े खरीदारी के दौरान उनका आईफोन 13 pro max कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपया (1,50,000) गुम हो गया है काफी तलाश करने के बावजूद भी उन्हें उनका फोन नहीं मिल पा रहा है। जिस संबंध में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मल्लीताल श्री प्रीतम सिंह के निर्देशन में उ0नि0 श्री हरीश सिंह व का0 संजय व कां0 हरिओम द्वारा घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले गए और जिस आधार पर साहिबगंज झारखंड निवासी दो नाबालिक बच्चों उम्र 10 वर्ष व उम्र 12 वर्ष के कब्जे से युवती का आईफोन- 13 pro max को आज दिनांक 23/02/22 को बरामद किया गया तथा बच्चों को उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया। गुमशुदा फोन की ऑनर आंचल मिश्रा को द्वारा फोन के माध्यम से उनके गुमशुदा आईफोन की बरामदगी के संबंध में अवगत कराकर गुमशुदा फोन लेने हेतु बताया गया है। खोए हुए कीमती आईफोन के मिलने की सूचना पर उनके द्वारा नैनीताल पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें