कितनी संपत्ति के मालिक हैं हरीश रावत, दिया संपत्तियों का ब्यौरा, नहीं है अपनी निजी कार
कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के पास लाखों रुपए की संपत्ति है. लेकिन उनके पास कोई वाहन नहीं है. उनकी पत्नी रेणुका रावत के पास एक मर्सिडीज और एक फॉर्च्यूनर कार है. इसके अलावा करोड़ों रुपए की चल और अचल संपत्ति भी है. हरीश रावत लालकुआं विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर नामांकन कर चुके हैं.
हरीश रावत हैं लखपति: उन्होंने अपना हलफनामा जमा करने के दौरान बताया है कि चल संपत्ति के तौर पर उनके पास 43,72,822 रुपए हैं. पत्नी के पास 3,90,52,178 रुपए और संपत्ति है. हरीश रावत ने हलफनामे में बताया है कि अचल संपत्ति के तौर पर उनके पास 36,00,000 रुपए की जबकि पत्नी के नाम 2,99,25,000 की संपत्तियां हैं.
हलफनामे में हरीश रावत ने विस्तार से बताया है कि उनके पास कैश 25,000 रुपए हैं. जबकि पत्नी के पास कैश 1,15,72,298 रुपए हैं. बैंक में उनके नाम 20,65,891 रुपए पत्नी के नाम 56,19,557 रुपए हैं. हरीश रावत ने हलफनामे में बताया कि उनके और पत्नी के नाम एक-एक लाख की एनएससी, पोस्ट ऑफिस में स्वयं के खाते में 10,76,354, जबकि पत्नी के नाम पोस्ट ऑफिस खाते में 65,681 रुपए हैं. उनके नाम की एलआईसी 10,30577 रुपए की जबकि पत्नी के नाम 12,90,375 रुपए की एलआईसी पॉलिसी है.
हरीश रावत के ऊपर कोई ऋण नहीं है. न ही उनके अपने नाम से कोई वाहन है. उनकी पत्नी के नाम 2013 मॉडल की मर्सिडीज कार है. इस कार की वर्तमान कीमत 5,81,279, है. वहीं एक टोयोटा फॉर्च्यूनर 2012 मॉडल कार है, जिसकी वर्तमान कीमत 4,49,245 है. हरीश रावत के पास 15 ग्राम गोल्ड है, जिसकी कीमत ₹75,000 है. उनकी पत्नी के नाम 190 ग्राम गोल्ड है, जिसकी कीमत ₹95,00,000 है. पत्नी का दिल्ली में एक पेट्रोल पंप है, जिसकी वैल्यू 83,53,388 है. जबकि अन्य बिजनेस 1,00,70,355 के हैं.
हरीश रावत के पास इसके अलावा अल्मोड़ा में पैतृक निवास है. मोहनरी गांव में उनके नाम 2.668 एकड़ जबकि पत्नी के नाम 0.0843 एकड़ जमीन है. जबकि उनके नाम पर कोई लोन नहीं है जबकि पत्नी रेणुका के नाम पर 1,65,25,569 का ऋण है
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें