महाकाल के दर्शन के बगैर ही लौट गए रणबीर कपूरऔर आलिया भट्ट बीफ वाले बयान पर हिंदू संगठनों ने जताया विरोध
उज्जैनः विश्व प्रसिद्ध महाकाल ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने आए एक्टर रणबीर कपूर, उनकी पत्नी और एक्ट्रेस आलिया भट्ट और डायरेक्टर अयान मुखर्जी को मंगलवार को मंदिर में विरोध का सामना करना पड़ा। महाकाल मंदिर के मुख्य और शंख द्वार पर रणबीर, आलिया भट्ट और अयान मुखर्जी के आने पर विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जोरदार हंगामा किया। इस दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने पीटकर भगाया। हालात ऐसे हो गए कि रणबीर और आलिया को भगवान महाकाल के दर्शन किए बिना ही लौटना पड़ा। हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता रणबीर के बीफ वाले बयान का विरोध कर रहे थे।
बता दें कि कुछ समय पहले रणबीर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें बीफ पसंद है। रणबीर और आलिया के आने की खबर मिलने के बाद हिंदू संगठन के कार्यकर्ता काले झंडे लेकर मंदिर के बाहर जमा हो गए थे। पुलिस ने बल प्रयोग कर उन्हें भगा दिया था। हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं का कहना था कि बीफ खाने वालों को मंदिर में कैसे प्रवेश दिया जा रहा है, प्रशासन को इसका जवाब देना होगा।
रणबीर और आलिया को जब मंदिर में विरोध की खबर मिली, तो वे वापस लौटने लगे। उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह के फोन के बाद तीनों सीधे कलेक्टर के बंगले पर पहुंचे। पुलिस की कार्रवाई के बाद अयान मुखर्जी मंदिर पहुंचे और गर्भगृह में जाकर महाकाल की पूजा-अर्चना की। आलिया प्रेग्नेंट हैं। उन्हें इस बात का डर था कि हंगामे की वजह से उन्हें धक्का न लग जाए। इसीलिए उन्होंने जाने से मना कर दिया। रणबीर भी इसी चलते मंदिर नहीं गए।
रणबीर और आलिया मंगलवार शाम 6.30 बजे इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे थे। यहां से वे उज्जैन के लिए रवाना हुए थे। दोनों अपनी आने वाली फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के प्रमोशन के लिए यहां आए थे। फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी भी उनके साथ थे। रणबीर और आलिया ने इस साल 14 अप्रैल को शादी की थी। उज्जैन आने से पहले उन्होंने एक वीडियो जारी कर अपने आने की जानकारी दी थी।
उनके आने की जानकारी मिलते ही हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता महाकाल मंदिर के बाहर जमा होने लगे थे। वे रणबीर के एक बयान का विरोध कर रहे थे जिसमें उन्होंने कथित तौर पर बीफ की तारीफ की थी। रणबीर ने 11 साल पहले एक इंटरव्यू में यह बात कही थी। बता दें कि ‘ब्रह्मास्त्र’ का पहला पार्ट 9 सितंबर को रिलीज होगा। फिल्म में रणबीर और आलिया के अलावा अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय, डिम्पल कपाड़िया और नागार्जुन अक्किनेनी ने भी प्रमुख भूमिकाएं निभाई हैं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें