यहां 65 साल की सास साथ की घिनौनी हरकत
चाकू अड़ाकर सास के साथ दुष्कर्म व अप्राकृतिक कृत्य करने वाले दामाद को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना तिलवारा थाना क्षेत्र की है। तिलवारा पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र निवासी 65 वर्षीय महिला के पति की मौत हो चुकी है। जिसके बाद वह अपनी बेटी के साथ उसकी ससुराल में रहने लगी। 21 अप्रैल को सुबह करीब छह बजे वृद्धा सोकर उठी और घर के सुविधाघर में चली गई। पीछे से उसका दामाद चाकू लेकर सुविधाघर में घुस गया। चाकू अड़ाकर उसने वृद्धा के मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। बलपूर्वक दुष्कर्म व अप्राकृतिक कृत्य किया। मुंह में ठूंसा गया कपड़ा निकलते ही वृद्धा ने शोर मचाया जिसके बाद उसकी बेटी व अन्य स्वजन वहां पहुंच गए। आरोपित वहां से भाग गया। कुछ दिन बाद वृद्धा ने तिलवारा थाने में दामाद के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपित दामाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
माढ़ोताल में पकड़े गए दो गांजा तस्कर : पाटन बायपास व कठौंदा में दबिश देकर पुलिस ने दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के कब्जे से 5 किलो 650 ग्राम गांजा जब्त किया गया है। माढ़ोताल थाना प्रभारी रीना पांडेय शर्मा ने बताया कि मुखबिर से गांजा तस्करी की सूचना मिली थी। पहली कार्रवाई कठौंदा प्राथमिक शाला स्कूल के सामने की गई। जहां सौरभ केवट 20 वर्ष निवासी उजार पुरवा हालमुकाम चमन नगर माढ़ोताल पिट्ठू बैग में गांजा लिए मिला। उसके बैग से एक किलो 900 ग्राम गांजा जब्त किया गया। दूसरी कार्रवाई पाटन बायपास में की गई। जहां अक्षय जसवानी 20 वर्ष निवासी माढ़ोताल थैला लिए मिला। थैले की तलाशी ली गई तो उसमें 3 किलो 750 ग्राम गांजा मिला। दोनों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआइआर दर्ज की गई। दोनों ने गांजा कहां से प्राप्त किया था इस संबंध में पूछताछ की गई।
दो सटोरिए गिरफ्तार, खाईबाज फरार : पाटन पुलिस ने दो सटोरियों को गिरफ्तार कर लिया है। फरार खाईबाज की तलाश की जा रही है। सटोरियों के कब्जे से 21 हजार 30 रुपये नकद, सात मोबाइल जब्त किए गए। थाना प्रभारी पाटन आसिफ इकबाल ने बताया कि गुरू मोहल्ला पाटन निवासी सोनू राठौर ने कटरा मोहल्ला निवासी अरविंद दुबे के मकान का ऊपरी हिस्सा किराए पर लिया था। जहां अरविंद के साथ मिलकर वह सट्टा सट्टा खिलवा रहा था। सोनू राठौर सट्टा कारोबार में खाईबाजी का काम कर रहा था। पुलिस टीम ने दबिश देकर अरविंद दुबे 31 वर्ष निवासी कटरा मोहल्ला एवं रूपेश राठौर 24 वर्ष निवासी चौधरी मोहल्ला को पकड़ लिया। जबकि कार्रवाई की भनक लगते ही सोनू घर पर ताला लगाकर भाग गया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें