यहां घर में घुस आया गुलदार, मची अफरा-तफरी

खबर शेयर करें



गुलदार आए दिन कहीं नो कहीं लोगों पर हमला करते रहते हैं। जगल के अलावा शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में गुलदारों की मौजूदगी अक्सर नजर आती है। ऐसा ही एक मामले श्रीनगर में सामने आया है। यहां एक गुलदार के घर में आ घुसा, जिससे वहां अफर-तफरी मच गई।


मौके पर पहुंची वन विभाग और पुलिस के जवानों ने करीब 4 घंटे के बाद गुलदार को पिंजरे में कैद किया। दरअसल आधी रात को कमलेष्वर स्थित एक घर में गुलदार घुस गया। सुबह जब घर के लोगों ने सीढ़ियों के नीचे गुलदार को देखा तो हड़कंप मच गया। इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा वन विभाग को इसकी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गुलदार को ट्रेंकुलाइज कर बेहोश करने की कोशिश की।


कड़ी मेहनत के बाद वन विभाग की अीम ने गुलदार को बेहोश कर पिंजरे में कैद किया। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गुलदार की उम्र डेढ़ साल है और जंगलों में आग लगने के कारण यह आवासीय बस्तियों की ओर आया है। बताया कि गुलदार को पिंजरे में कैद कर लिया गया है, जिसे पौड़ी के जंगलों में छोड़ा जायेगा।