यहां बेकाबू होकर खाई में जा गिरी कार ,एक की दर्दनाक मौत
उत्तराखंड में सड़क हादसों के लकर मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं इसी क्रम में एक बड़ी खबर पौड़ी से सामने आ रही है यहां पर एक कार खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। घटना का पता कई दिनों बाद चला है। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर शव का पता लगाया है।
जानकारी के अनुसार पौड़ी के विकासखंड पाबौ के पटोटी गांव निवासी मनोज साहू 14 अक्टूबर से लापता थे। उनके परिजनों ने मंगलवार को उनके गुम होने की रिपोर्ट पुलिस में दी। इसके बाद पुलिस ने तहकीकात शुरु की। पता चला कि मनोज अपनी वैगन ऑर कार लेकर 14 अक्टूबर को बुकिंग की बात कह कर घर से निकले थे। उसके बाद से उनका कुछ पता नहीं चल रहा था।
पुलिस ने छानबीन शुरु की तो पता चला कि मनोज के मोबाइल की अंतिम लोकेशन सलाना गांव के आसपास रही है। पुलिस ने सलाना गांव के आसपास तलाशी अभियान चलाया तो खाई में वैगन आर के दुर्घटनाग्रस्त होने का पता चला। इसके बाद पुलिस ने खाई में तलाश की तो कार के पास ही मनोज साहू की लाश मिली। शव को देखने से लग रहा था कि वो कुछ दिन पुराना हो गया है।
आशंका जताई जा रही है कि कार के दुर्घटना ग्रस्त होने के बाद मनोज की मौत हो गई। चूंकि वो कार में अकेले थे और आसपास आबादी नहीं है लिहाजा किसी को इस घटना के बारे में पता नहीं चल पाया।
वहीं पुलिस ने मनोज के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें