यहां नेता जी एक मिनट से परचा भरते भरते रह गए

खबर शेयर करें

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए चल रहे नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन लालकुआं विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी से बगावत कर बिंदुखत्ता निवासी निर्दलीय ताल ठोकने वाले वरिष्ठ समाजसेवी कुंदन सिंह मेहता प्रातः 11 बजे से लालकुआं तहसील में पहुंचकर नामांकन प्रक्रिया के प्रपत्र बनवा रहे थे। उनके कागजात पूर्ण हो भी चुके थे, तभी नामांकन की निर्धारित समयावधि पूर्ण हो गई, यानी कि 3 बज गए। और वह तेजी से जैसे ही रिटर्निंग अफसर मनीष कुमार सिंह की सामने पहुंचे तो समय 3:01 हो रहा था।रिटर्निंग अफसर ने नामांकन पत्र लेने से इनकार करते हुए उन्हें सामने दीवार पर लगी घड़ी दिखाई और कहा कि आज का समय पूर्ण हो चुका है, अब उनका नामांकन 24 जनवरी सोमवार को होगा। मात्र 1 मिनट देर से पहुंचने के चलते नामांकन दाखिल ना हो पाने पर वह मायूस होकर लौट आये। वापसी पर निर्दलीय ताल ठोकने वाले कुंदन सिंह मेहता ने कहा कि नामांकन का पहला दिन होने एवं प्रपत्र अत्यधिक होने के चलते उन्हें थोड़ा विलंब हो गया। अब वह सोमवार को नामांकन करेंगे।