यहां मामा का आधार कार्ड लेकर फरार हुई किशोरी
यहां बचपन से अपने मामा के घर में पल बढ़ रही एक किशोरी कल सुबह बिना कुछ बताए घर से कहीं भाग गई भागते समय वह अपने साथ अपना आधार कार्ड ले कर गई मामा की तहरीर पर पुलिस ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कर ली है। यह मामला किच्छा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला लालपुर का है
प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां बचपन से अपने मामा के घर रह कर पढ़ाई कर रही एक 16 वर्षीय किशोरी कल तड़के लगभग 3 बजे अचानक लापता हो गई। सुबह जब मामा व उनके परिवार के लोग उठे तो देखा किशोरी न तो बिस्तर पर है और न ही असपास कहीं है। इस पर उन्होंने घर की व उसके सामान की ठीक से जांच की तो पता चला कि किशोरी अपने साथ सिर्फ आधार कार्ड लेकर गई है।
नाते रिश्तेदारों में अच्छी तरह से तलाश करने के बाद कल शाम को उसके मामा ने किच्छा पुलिस थाने में उसकी गुमशदगी दर्ज कराई। अब पुलिस किशोरी की तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार मामला जल्दी पकड़ में आ जाऐगा
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें