यहां खाद्य विभाग की छापेमारी मे नवरात्र से पहले मिलावटी कुट्टू का आटा पकड़ा

खबर शेयर करें

रिपोर्टर- दीपक चौहान

स्थान – जसपुर

एंकर-एक और जहाँ लोग नवरात्रो की तैयारी मे जुटे हें वही नवरात्रो मे इस्तेमाल होने वाले कट्टु के आटे मे मिलावट के खेल का परदा फाश होने से लोग हैरत मे हें। जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर में खाद्य विभाग की टीम ने शहर एक आटा चक्की पर छापे मारी कर पांच कुंतल मिलावटी कुट्टू का आटा पकड़ा है। टीम ने आटे के सैंपल जांच के लिए भिजवा दिए हैं। छापेमारी की कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप है।

वी ओ -आपको बता दे कि जसपुर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर इमरान चौक स्थित एक आटा चक्की पर छापा मारा। टीम ने कुट्टू और चावल से तैयार किए जा रहे आटे का सैंपल लिया। खाद्य निरीक्षक पवन कुमार ने बताया उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि इमरान चौक के निकट आटा चक्की पर चावल मिलाकर कुट्टू का आटा तैयार किया जा रहा है। सूचना पर उन्होंने कार्रवाई कर आटा जब्त किया है। उन्होंने बताया टूटा हुआ चावल और कुट्टू मिलाकर आटा बनाया जा रहा था। यह आटा बाद में दुकानों पर सप्लाई किया जाता था। उन्होंने बताया आटा चक्की पर लगभग पाँच कुंतल तैयार आटा मिला है। आटे को जब्त कर पुलिस को सौंप दिया गया है। बताया कि सैंपल रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।