यहां नाबालिक के साथ किया दुष्कर्म फिर करवाया गर्भपात,मुकदमा दर्ज

खबर शेयर करें


रिपोर्टर : विशेष शर्मा
स्टेशन : बाजपुर

एंकर : केलाखेड़ा में एक नाबालिक के साथ बलात्कार करने और गर्भपात कराने का मामला सामने आया है। वही पुलिस ने नाबालिग के पिता की तहरीर पर डॉक्टर समेत सात लोगों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कर रही है। बता दें कि केलाखेड़ा निवासी एक पिता ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाला इमरान उसकी नाबालिग पुत्री को 4 माह पूर्व बहला-फुसलाकर ले गया था। जहां इमरान ने उसकी नाबालिग पुत्री के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया ओर वीडियो बना ली। इस दौरान पीड़ित पिता ने बताया कि इमरान ने उसकी नाबालिग पुत्री की वीडियो दिखाकर उसे धमकाया ओर अपने साथी अकरम, इकबाल और इरफान के साथ मिलकर लगातार उसकी पुत्री के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया। वही उसकी नाबालिग पुत्री के गर्भवती होने के बाद इमरान ने अपनी ममेरी बहन नसरीन को नाबालिक की मां बनाकर गर्भपात कराने के लिए गांधीनगर स्थित हेल्थ केयर अस्पताल लेकर पहुंच गया। जहां डॉक्टर शाकिर ने उसकी नाबालिक पुत्री के गर्भपात की घटना को अंजाम दिया। वही नाबालिग के पिता ने बताया कि इमरान के पिता असलम द्वारा राजीनामा करने की धमकी दी जा रही है और राजीनामा ना करने पर जान से मारने की धमकी दी। वही पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर पर 7 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इस दौरान सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।