यहां साले ने जीजा की बहन को भगाकर की शादी, बदला किया पूरा
आजमगढ़। जिले में ऐसी बदले की घटना सामने आई है कि पुलिस के सामने भी कार्रवाई को लेकर असमंजस की स्थिति पेश आ गई है। दरअसल, पहले बिहार निवासी एक युवक की बहन को दूसरा युवक भगा ले गया और गपुचुप शादी कर ली। इस बात को भाई किसी तरह पचा ले गया। इस मामले की कहीं भी शिकायत और कार्रवाई नहीं की। लेकिन, कुछ दिनों के बाद अपने जीजा की बहन को वह बदले में भगा ले गया और अब जीजा की तिलमिलाहट कुछ यों है कि वह अपनी बहन को वापस लाने के लिए थाने से लेकर हर चौखट पर बौखलाया कार्रवाई करने के लिए घूम रहा है। पूरा मामला आजमगढ़ में रानी की सराय कस्बे का है। जहां एक युवक की बहन को दूसरा युवक लेकर फरार हो गया और शादी कर ली। उसके खिलाफ युवती के भाई ने काेई कार्रवाई तो नहीं की, लेकिन ऐसा बदला लिया, जो कस्बे में चर्चा का विषय बन गया है। युवक ने बहन को भगाकर ले जाने वाले यानी उसके जीजा की बहन को भगाकर उससे शादी कर ली। इस तरह दोनों युवक आपस में जीजा और साला दोनों ही पद वाले हो गए हैं। इस बदले की कार्रवाई को लेकर क्षेत्र में लोगों के बीच खूब चर्चा हो रही है। मामले की सूचना थाने में भी दी गई है, लेकिन पुलिस अब दोनों के वापस आने का इंतजार कर रही है। मामले की पोल तब खुली जब फरार युवती ने खुद फोन कर युवक की बहन को सूचना दी। कस्बे में किराये के मकान में लंबे समय से बिहार के विभिन्न जनपदों के लोग परिवार सहित रहकर
जीविकोपार्जन करते हैं। एक पखवाड़ा पूर्व बिहार निवासी युवक प्रेमजाल में फंसाकर एक युवती के साथ कस्बे में ही अपने जीजा के साथ रह रहा था। इसी बीच युवक की बहन भी अपने जीजा के यहां आ गई। एक सप्ताह पूर्व ही आई युवती लापता हो गई। जीजा ने खोजबीन के साथ सूचना पुलिस को दी और तलाशने की गुहार लगाई। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने युवती के मिले मोबाइल पर काल डिटेल के आधार पर स्थानीय युवकों पर दबाव बनाना शुरू किया। तीन दिन पूर्व गायब युवती ने फोन कर बताया कि उसने बिहार में ही अपने प्रेमी के साथ विवाह रचा लिया है। युवती के मिलने की सूचना पर जीजा ने तो राहत की सांस ली लेकिन बहन को लेकर फरार होने वाले युवक की बहन से ही शादी रचाने की घटना चर्चा का विषय बन गई है। वहीं जीजा ने दबी जुबान में अपने साले के द्वारा खुद से बदला लेने के लिए बहन से शादी की बात कही है। इस तरह अब दोनों आपस में जीजा और साले के डबल रिश्ते में आ गए हैं। क्षेत्र में इस बदले की घटना की खूब चर्चा हो रही है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें