यहां एनडीआरएफ की टीम ने स्कूल सेफ्टी प्रोग्राम के तहत स्कूली छात्राओं को दिया प्रशिक्षण,वीडियो
रिपोर्टर : विशेष शर्मा
स्टेशन : बाजपुर
एंकर : बाजपुर के राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में एनडीआरएफ की टीम ने स्कूल सेफ्टी प्रोग्राम के तहत स्कूली छात्राओं को प्रशिक्षण दिया। इस दौरान उन्होंने छात्राओं को आपदा के दौरान बचाव की भी जानकारी दी। बता दें कि गदरपुर स्थित एनडीआरएफ की 15वीं बटालियन द्वारा 20 अप्रैल से 8 मई तक स्कूल सेफ्टी प्रोग्राम के तहत विभिन्न विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी के चलते बाजपुर के राजकीय कन्या इंटर कॉलेज विद्यालय में एनडीआरएफ के असिस्टेंट कमांडेंट प्रवीण कुमार ओझा के नेतृत्व में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान
एनडीआरएफ की टीम ने दैवीय आपदा के दौरान अपना और परिवार का बचाव करने की छात्राओं को जानकारी दी। साथ ही एनडीआरएफ की टीम ने भूकंप के दौरान बहु मंजिल इमारत में फंसे लोगों को कैसे निकाला जाए इसका प्रशिक्षण करके दिखाया। इस दौरान एनडीआरएफ टीम के असिस्टेंट कमांडेंट प्रवीण कुमार ओझा ने बताया कि स्कूली छात्राओं को बाढ़, आपदा, भूकंप, प्राथमिक चिकित्सा, फायर फाइटिंग, रोप रेस्क्यू जैसे अन्य बिंदुओं पर जानकारी दी गई है जिससे समय आने पर छात्र-छात्राएं अपना व अपने परिवार के साथ साथ अन्य लोगों का बचाव कर सकें। वहीं विद्यालय की प्रधानाचार्य मीता बोस ने बताया कि विद्यालय में छात्राओं को आपदा से बचने के लिए किताबी ज्ञान दिया जाता है लेकिन प्रयोगात्मक ज्ञान से बच्चों को ज्यादा सीखने को मिलता है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें