यहां भाजपा नेता का पैसे बांटने का वायरल हुआ वीडियो
रिपोर्टर : मुकेश सक्सेना
स्थान : रुद्रपुर, उधम सिंह नगर
एंकर : बीजेपी नेता का एक महिला को पैसे देने का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। जिसे लेकर निर्दलीय प्रत्याशी राजकुमार ठुकराल ने बीजेपी प्रत्याशी पर चुनाव को जीतने के लिए धन बल का प्रयोग करने का आरोप लगाया है। जिसकी शिकायत उन्होंने निर्वाचन आयोग और जिला निर्वाचन से भी कर दी है।
वीओ : रुद्रपुर में बीजेपी प्रत्याशी शिव अरोड़ा के प्रचार में पार्टी नेता सुरेश कोली की तरफ से महिला को रुपए देने का वीडियो वायरल होने के बाद सियासी पारा गर्म हो गया है। बीजपी से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे राजकुमार ठुकराल ने वीडियो को लेकर बीजेपी प्रत्याशी को घेरा है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि बीजेपी के लोग धनबल से चुनाव प्रभावित कर रहे हैं। इसका प्रमाण वायरल हुआ वीडियो है। उन्होंने इसकी शिकायत मुख्य निर्वाचन अधिकारी के साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी और रिटर्निंग ऑफिसर से की है।
बाइट : सुरेश कोली – बीजेपी नेता पैसे बांटने वाले
वीओ – सफाई में बोले सुरेश कोली वीडियो में दिख रहे बीजेपी अनुसूचित मोर्चा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश कोली ने सफाई देते हुए कहा है कि ये वीडियो कुष्ठ आश्रम का है। ,जब भी वे आश्रम जाते हैं तो कुछ न कुछ दान देते हैं। आज भी उन्होंने सिर्फ दान में रुपए दिए थे जिसका दुष्प्रचार किया जा रहा है. बरहाल, वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी निशाने पर आ गई है।
बाइट : शिव अरोरा – बीजेपी प्रत्याशी रुद्रपुर
वीओ : बीजेपी के रुद्रपुर प्रत्याशी शिव अरोरा से जब इस मामले में सवाल किया गया तब उन्होंने एक बड़ा बयान दिया कहा कि ये कोई खास चीज़ नही है ये सब चलता रहता है । साथ मे अपनी सफाई में कहा कि सफाई देते हुए कहा है कि ये वीडियो कुष्ठ आश्रम में जाते हैं तो कुछ न कुछ दान देते हैं। आज भी उनके कार्यकर्ता ने दिए हैं सिर्फ दान में रुपए दिए थे
बाइट : राजकुमार ठुकराल : शिकायतकर्ता ( एमएलए) व निर्दलीय प्रत्याशी
वीओ : बीजपी से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे राजकुमार ठुकराल ने वीडियो को लेकर बीजेपी प्रत्याशी को घेरा है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी के लोग धनबल से चुनाव प्रभावित कर रहे हैं। इसका प्रमाण वायरल हुआ वीडियो है। उन्होंने इसकी शिकायत मुख्य निर्वाचन अधिकारी के साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी और रिटर्निंग ऑफिसर से की है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें