यहां ग्रामीणों के लाखों के जेवरात और रकम लेकर सुनार हुआ फरार
बिंदुखत्ता में एक सुनार ग्रामीणों के लाखों के जेवरात एवं एडवांस रकम लेकर फरार हो गया। पुलिस में शिकायत करने के बावजूद कोई कार्यवाही नही होने पर ग्रामीणों व महिलाओं ने तहसील के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित किया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार बिंदुखत्ता के कार रोड़ में बिहार के कोट बाजार सीतामणी निवासी शत्रुघन शाह की आदित्य ज्वैलर्स नाम से सोने की दुकान थी। गत माह वह अचानक दुकान बंद करके फरार हो गया। जिसके बाद पता चला कि उसके पास क्षेत्र के कई लोगों का सोना जमा था तो कई लोगों से सोने के लिए एडवांस लेकर फरार हुआ है। ग्रामीणों ने मामले को लेकर कई बार पुलिस में भी शिकायत की है,
इधर बुधवार को दर्जनों ग्रामीणों व महिलाओं ने बेरोजगार संगठन के कुमांऊ मंडल अध्यक्ष दीपक जोशी के नेतृत्व में तहसील में पहुंचकर कानूनगों मोहित बोरा के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित किया है। जिसमें ग्रामीणों ने न्याय दिलाने की मांग करते हुए सुनार के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में गली गली में सुनार की दुकानें खुल गई है, जो ग्रामीणों को चूना लगा रहे है उन्होने इस में मामले में जांच करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में इमरान खान, राकेश पांडे, चंदन दानू, उर्मिला देवी, शशि महर, राधा दानू, कमला देवी, लीला देवी समेत कई लोग मौजूद थे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें