यहां एक ही परिवार के 5 लोगों को जिंदा जलाया
पंजाब में जालंधर जिले के एक इलाके में दामाद ने पेट्रोल छिड़कर परिवार के पांच लोगों को जिंदा जला दिया। वारदात महितपुर में कल रात की है। सभी लोग सो रहे थे। प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि आरोपी दामाद नशे का आदी था और उसने ही झुग्गी में सो रहे परिवार के सदस्यों पर पेट्रोल डालकर उसमें आग लगा दी।
मृतकों में दो बच्चे, झुग्गी पर डाला पेट्रोल
मारे गए पांच सदस्यों में एक बुजुर्ग, दो महिलाएं और दो बच्चें शामिल हैं। वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पांचों शवों को पोस्टमार्टम के लिए नकोदर के सिविल अस्पताल में भेजा गया है। बच्चों की उम्र सात और पांच वर्ष है। आग लगाने के बाद आरोपी ने बाहर से दरवाजा बंद कर दिया और मौके से फरार हो गया।
इसलिए वारदात को अंजाम देने का शक
आरोपी की पत्नी मायके में रह रही थी और रिश्तेदारों व आसपास के लोगों को शक है कि इसी से गुस्से में आकर उसने सभी लोगों को को सोते हुए जलाकर मार दिया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह भी सामने आया रहा है कि महिला पति की नशे की आदत से बहुत परेशान थी और कुछ ही समय पहले मायके आई थी। इसी को लेकर पति गुस्से में था।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें