राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में इन्होंने जीता गोल्ड मेडल
उत्तराखंड के बच्चे राज्य और देश को लगातार मेडल जिताते हैं। बीते दिनों अल्मोड़ा के लक्ष्य सेन की सफलता के बाद अब पिथौरागढ़ के निहाल देवली ने खुशखबरी सुनाई हैउत्तराखंड के बच्चे राज्य और देश को लगातार मेडल जिताते हैं। बीते दिनों अल्मोड़ा के लक्ष्य सेन की सफलता के बाद अब पिथौरागढ़ के निहाल देवली ने खुशखबरी सुनाई है।दरअसल मूल रूप से पिथौरागढ़ जिले के मुन्सियारी तहसील क्षेत्र के रहने वाले निहाल देवली ने पूरे उत्तराखंड को जश्न मनाने का मौका दिया है।
निहाल ने राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर बड़ी उपलब्धि उत्तराखंड को दिलाई है। इस उपलब्धि से उनके गृह क्षेत्र में जश्न का माहौल है और उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है ।
जानकारी के अनुसार वल्थी गांव निवासी निहाल देवली पुत्र जगत सिंह देवली ने मध्यप्रदेश में आयोजित हुई 13वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में प्रतिभाग किया था। जहां पर उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वियों को चारों खाने चित करते हुए यह कारनामा किया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें