करता था विदेशी लड़कियों की सप्लाई,देह व्यापार गिरोह का भंडाफोड़ दो गिरफ्तार।।

खबर शेयर करें

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने रविवार को दक्षिणी दिल्ली में सक्रिय विदेशी लड़कियों से जुड़े देह व्यापार गिरोह का भंडाफोड़ किया है. मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि चार विदेशी लड़कियों ने खुलासा किया कि वे पर्यटक वीजा पर भारत आई थीं और भारत में इसकी सीमा पार होने के बाद भी रह रही हैं. अपने खर्चों को पूरा करने के लिए और आसानी से पैसा बनाने के लिए वो वेश्यावृत्ति में लिप्त थीं. वहीं पुलिस उपायुक्त (अपराध) मोनिका भारद्वाज ने कहा कि आरोपियों की पहचान कैब चालक तेज कुमार और उसके भाई नरेश के रूप में हुई है, जो पिछले ढाई साल से विदेशी लड़कियों को वेश्यावृत्ति के लिए सप्लाई करते थे.


पुलिस द्वारा ऋषि होटल, वसंत कुंज रोड, महिपाल पुर, दिल्ली के पास एक जाल बिछाया गया और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और अनैतिक व्यापार (रोकथाम) अधिनियम और विदेशी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया. डीसीपी ( अपराध) ने बताया कि पूछताछ के दौरान, तेज कुमार ने खुलासा किया कि वह नरेश उर्फ ​​गोडू के निर्देश के अनुसार विदेशी लड़कियों को ग्राहकों के पास छोड़ देता था. ये उज़्बेक लड़कियां नरेश के संपर्क में आई थीं, जो पहले दिल्ली में ऑटो-रिक्शा चलाता था. उन्होंने कहा कि आज नरेश के निर्देश पर तेज कुमार इन उज़्बेक लड़कियों को दिल्ली के महिपालपुर स्थित वसंत कुंज रोड के एक होटल में ग्राहक के बताए स्थान पर छोड़ने आया और पुलिस ने उसे दबोच लिया. मामले में आगे की जांच जारी है.