हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का स्वागत पड़ा महंगा,लालकुआं भाजपा प्रत्याशी मोहन सिंह बिष्ट पर हुआ मुकदमा दर्ज
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भले ही 4 मिनट के लिए लालकुआं में भाजपा के प्रत्याशी मोहन सिंह बिष्ट के लिए जनसंपर्क में रुके लेकिन जाते-जाते उनके स्वागत के लिए लगाए गए झंडे बैनर फ्लेक्सी के चलते भाजपा प्रत्याशी पर मुकदमा जरूर लदवा गए । खट्टर के स्वागत के लिए लगाए गए बैनर पोस्टर झंडे ने जहां
शहर की रंगत बिगाड़ दी इन सबके बीच निर्वाचन आयोग के ऑब्जर्वर की शिकायत के बाद एफएसटी की टीम के प्रभारी ने तहरीर देकर पुलिस ने भाजपा प्रत्याशी मोहन बिष्ट के खिलाफ सरकारी संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। इसके साथ ही शहर भर में लगाई गई फ्लेक्सिया और झंडे जब्त कर सभी राजनीतिक दलों को सख्त चेतावनी दी कि आगे से कोई गलती ना करें। कुल मिलाकर खट्टर साहब का मंगलवार को लालकुआं दौरा पूरी तरह से तूफानी रहा जहां वह आंधी की तरह आए और तूफान की तरह चले गए जो पूरी तरह से चर्चा में रहा।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें