लालकुआं ब्रेकिंग -होली ट्रिनिटी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के होनहार छात्र हर्षित शाह का हुआ सुयालबाड़ी नैनीताल नवोदय विद्यालय के लिए चयन”स्कूल परिवार सहित क्षेत्रवासियों ने दी बधाई -(पढ़े पूरी खबर)

खबर शेयर करें

लालकुआं नगर के सुभाष नगर वार्ड नंबर (5) स्थित होली ट्रिनिटी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के होनहार छात्र हर्षित शाह पुत्र जितेन्द्र शाह का चयन सुयालबाड़ी नैनीताल नवोदय विद्यालय के लिए हुआ है होनहार छात्र हर्षित शाह की सफलता पर विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं विद्यालय प्रबंधक और अभिभावकों ने हर्ष जताते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
बताते चले कि लालकुआं नगर के सुभाष नगर वार्ड नंबर (5) स्थित होली ट्रिनिटी सीनियर सेकेंडरी स्कूल पठन पाठन के साथ साथ बच्चों के भविष्य को संवारने में लम्बे समय से लोगों की जुबान पर रहते हुए प्रशंसा की बात बना है। जिसके चलते चलते समय-समय पर इस स्कूल के बच्चे अच्छे स्थान और गौरवशाली कार्य करके विद्यालय और क्षेत्र का कद उठाकर गौरवान्वित करते हुए देखे जाते हैं।


इसी क्रम में लालकुआं बजरी कंपनी निवासी हर्षित शाह पुत्र जितेन्द्र शाह ने सुयालबाड़ी नैनीताल नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की है। छठी कक्षा में चयन होने पर लोगों ने हर्षित साह को बधाई दी है। इधर हर्षित ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय स्कूल के सभी अध्यापक और अध्यापिकाओं को दिया है। हर्षित ने कहा वह बड़े होकर आईएस ऑफिसर बनकर देश की सेवा करना चाहता है।
इधर स्कूल प्रबंधक अजय चौधरी ने कहा कि हमारे स्कूल का मुख्य उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना और छात्रों को उज्जवल भविष्य के लिए तैयार करना है। यह सफलता पूरे विद्यालय परिवार के लिए गर्व का क्षण है। इस उपलब्धि पर पूरे नगर में हर्षोल्लास का माहौल है, और अन्य छात्रों के लिए यह एक प्रेरणादायक मिसाल बनी ।
वही इधर लालकुआं नगर के सुभाष नगर वार्ड नंबर (” 5) स्थित होली ट्रिनिटी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के होनहार छात्र हर्षित की इस उपलब्धि पर क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चन्द्र दुर्गापाल,नगर पंचायत के अध्यक्ष सुरेंद्र लोटनी,पूर्व चेयरमैन पवन चौहान, पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा , युवा नेता भुवन पाडें,स्कूल प्रबंधक अजय चौधरी,प्रधानाचार्य श्रीमती रितू चौधरी,उप प्रधानाचार्य श्रीमती ‌‌प्रतिमा जैन, वरिष्ठ अध्यापिका हेमा तिवारी, गंगा राणा, टीना सक्सेना, कपिल पांडे सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोगों तथा स्टाफ के सदस्यों ने बधाई दी।

More News Updates