बोले हरदा , मुख्यमंत्री बनूंगा या घर बैठूंगा दूसरा कोई विकल्प नहीं
पूर्व सीएम हरीश रावत ने पत्रकारों के सवाल के जवाब में साफ शब्दों में कहा कि हरीश रावत या तो मुख्यमंत्री बन सकता है या फिर घर बैठ सकता है इसके अलावा उनके पास दूसरा कोई विकल्प नहीं रह गया है। उन्होंने कहा मैं हूं तो अपनी सोच का उत्तराखंड बनाऊंगा जिसमें सभी सहयोगियों की सोच को समायोजित करूंगा मैं अपने पद के लिए अपनी सोच को कंप्रोमाइज नहीं कर सकता ना ही उसे छोड़कर कुछ और काम कर सकता हूं। हरदा के इस बयान के बाद कांग्रेस के सियासी हलकों में हलचल मच गई है। साथ ही उनके इस बयान ने शीर्ष नेतृत्व को भी अपनी मंशा जाहिर कर दी है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें