Hanuman Chalisa Benefits : हनुमान चालीसा के इस उपाय से सोने की तरह चमकने लगती है किस्मत
सनातन परंपरा में श्री हनुमान जी (Lord Hanuman)की साधना-आराधना का बहुत महत्व है. संकटमोचक हनुमान जी के बारे में मान्यता है कि वे हर युग में मौजूद रहते हैं. अतुलित गुणों की खान और शक्ति के पुंज माने जाने वाले हनुमान जी की साधना कलयुग (Kalyug) में अत्यंत ही फलदायी मानी गई है. ऐसे में सुख-समृद्धि-सौभाग्य की प्राप्ति के लिए मंगलवार (Tuesday) के दिन हनुमत साधना अवश्य करनी चाहिए. मान्यता है कि मंगलवार के दिन हनुमान जी के गुणों का बखान करने वाली चालीसा का पाठ करने पर शीघ्र ही हनुमत कृपा बरसती है. आइए उसी हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) के पाठ का नियम और उससे जुड़े चमत्कारिक लाभ के बारे में विस्तार से जानते हैं.
कैसे करें हनुमान चालीसा का पाठ
हनुमत कृपा बरसाने वाली श्री हनुमान चालीसा का पाठ न सिर्फ मंगलवार को बल्कि प्रतिदिन प्रात:काल जल्दी उठकर स्नान-ध्यान करें और स्वच्छ वस्त्र धारण करके एक पवित्र लाल रंग के उनी आसन पर बैठें. हनुमान जी की चालीसा का पाठ या फिर कहें पूजा करते समय आपका मुंह पूर्व अथवा दक्षिण दिशा में रहे. कहने का तात्पर्य यह कि आप हनुमान जी की मूर्ति या चित्र को पूर्व या दक्षिण दिशा की ओर रखें. चूंकि हनुमान जी ने अपनी शक्तियों का सबसे ज्यादा प्रदर्शन या फिर कहें प्रयोग दक्षिण दिशा में किया था, इसलिए उनकी पूजा दक्षिण दिशा में भी अत्यंत ही शुभ मानी जाती है. इसके बाद हनुमान के चित्र के आगे गाय के घी अथवा तिल के तेल का दिया जलाकर हनुमान चालीसा का सात अथवा 11 अथवा 40 या फिर 108 बार पाठ पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ करें.
हनुमान चालीसा पढ़ने के बड़े लाभ
हनुमत कृपा बरसाने वाली हनुमान चालीसा का पाठ कोई भी पुरुष या स्त्री कर सकती है. मान्यता है कि श्री हनुमान चालीसा में बजरंगी के गुणों के लिए किए गुणगान का एक-एक शब्द इतना प्रभावशाली है कि अगर आप इसे पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ इसे पढ़ते हैं तो आप पर शीघ्र ही हनुमत कृपा बरसने लगती है और आपके जीवन से जुड़ी सभी समस्याओं को पवनपुत्र हनुमान पलक झपकते ही हर लेते हैं. हनुमान चालीसा के पाठ से हनुमत साधक के सभी काम सिद्ध होने लगते हैं और जीवन में सभी प्रकार के सुखों की प्राप्ति होती है. हनुमत कृपा मिल जाने के बाद बजरंगी के भक्त को जीवन में कभी किसी प्रकार भय नहीं रह जाता है.
तब मिलता है हनुमान चालीसा का विशेष फल
श्री हनुमान चालीसा का पाठ श्रीराम नवमी, हनुमान जयन्ती अथवा किसी भी मंगलवार को करने पर विशेष फल की प्राप्ति होती है. इन सभी शुभ दिनों में श्री हनुमान जी की तस्वीर के सामने एक लोटा जल भरकर रखने और लाल रंग के पुष्प चढ़ाकर हनुमान चालीसा का पाठ करने पर हनुमत भक्त को बजरंगी का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है. हनुमान चालीसा के पाठ से जुड़ा यह उपाय साधक की मनोकामनाओं को शीघ्र ही पूरा करता है. हनुमान चालीसा का पाठ करने वाले व्यक्ति को बजरंगी के साथ उनके आराध्य प्रभु श्री राम की पूजा भी अवश्य करना चाहिए.
चालीसा पढ़ते समय बरतें ये सावधानियां
श्री हनुमान चालीसा का पाठ करते समय आपको कुछेक बातों का विशेष ख्याल रखना चाहिए, अन्यथा बजाय बजरंगी के आशीर्वाद की बजाय आपको उनके कोप का शिकार होना पड़ता है. जैसे हनुमान चालीसा का पाठ हमेशा तन-मन से शुद्ध होकर करना चाहिए. हनुमान चालीसा के माध्यम से मनोकमाना की पूर्ति के लिए साधक को खान-पान और आचरण की शुद्धता पर विशेष ध्यान देना चाहिए. हनुमान चालीसा का पाठ करते समय मन में किसी के प्रति द्वेष, क्रोध या फिर कामुक विचार नहीं लाना चाहिए. हनुमान चालीसा का पाठ करने वाले व्यक्ति को मांस-मदिरा आदि से दूर रहना चाहिए.
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें