2 हजार करोड रुपए की लागत से होगा हल्द्वानी का भरपूर विकास -जोगेन्द्र रौतेला

खबर शेयर करें

भारतीय जनता पार्टी हल्द्वानी के प्रत्याशी डॉ जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला ने नगर के विभिन्न क्षेत्रों में चुनाव प्रचार कर जन सम्पर्क किया।


डॉ जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला ने वार्ड संख्या आठ में नुक्कड़ सभा कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर हल्द्वानी शहर को दी गई सौगात के बारे में सम्बोधित किया। उन्होंने कहा आने वाले समय में अब 2 हजार करोड रुपए की लागत से हल्द्वानी का भरपूर विकास होगा। इसके बारे में उन्होंने आम जनमानस को अवगत कराते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दी गई इस सौगात का वह आभारी हैं। इस दौरान रौतेला ने कुल्याल पूरा क्षेत्र व ट्रांसपोर्ट नगर में जनसंपर्क किया। प्रचार के दौरान उनके साथ कई लोग उपस्थित थे।