हल्द्वानी यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कई मांगों को सीबीआई जांच को लेकर मुख्यमंत्री का किया विरोध

खबर शेयर करें

रिपोर्टर गौरव गुप्ता
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के हल्द्वानी दौरे का यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अंकिता हत्या कांड पेपर लीक प्रकरण की सीबीआई जाँच करवाने व बदहाल स्वस्थ सेवाओं को ठीक करने राजपुरा में सीवर लाइन के निर्माण शहरी विकास प्रधिकरण की तानाशाही आदि के विरोध में युवा काग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष हेमन्त साहू की अगवाई में कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध करते हुये काले गुब्बारे हवा में उड़ा दिये।

यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता रेलवे बाजार से जोरदार प्रदर्शन करते हुऐ बनभूलपुरा थाने की और भगाने लगे इस दौरान पुलिस को कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करने के लिये लंबी दौड़ लगानी पड़ी कार्यकर्ताओं व पुलिस बीच इस दौरान जमकर धक्का मुक्की हुई।

यूथ कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष हेमन्त साहू ने कहाँ राज्य के मुखिया हवाई दौरे कर जनता मूलभूत समस्याओं से जूझ रही है सरकार अंकिता हत्या कांड पेपर लीक प्रकरण की सीबीआई जाँच से केवो डर रही है। साहू ने कहा राजपुरा में सीवर लाइन के निर्माण के लिये पिछले कई वर्षों से संघर्ष कर रहे लेकिन अभी तक सीवरलाइन का निर्माण न होने से जनता को परेशान उठानी पड़ रही है।

युवा नेता नाजिम आँसारी व सचिन राठौर ने शहरी विकास प्रधिकरण लगातार अवैध वसूली कर रहा सरकार को शहरी विकास विकास प्रधिकरण के खिलाफ सख्ती निपटने की जरूरत है ।

गिरफ्तारी देने वालों में शानू अल्वी हेमन्त पन्त सचिन राठौर मयंक गोस्वामी निखिल कुमार नाजिम आँसारी आयुष नागर बिलाल खान साहिल राज कैलाश गोस्वामी हर्षित सिंह रितिक आर्या आदि थे।

More News Updates